इटावा औरैया, मई 27 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बकेवर के महेवा में बाइक के पहिए के नीचे बोतल आ जाने से अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, हादसे में बाइक चला रहे भांजे की मौत हो गई, जबकि मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौत की सूचना मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। एटा अलीगंज के रहने वाले 25 वर्षीय आलम रविवार सुबह औरैया के दिबियापुर में रहने वाली अपनी मौसी साकिरा को बाइक से घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही आलम की बाइक महेवा पहुंची तभी प्लास्टिक की बोतल पहिए के नीचे आने से अनियंत्रित हो गई, जिससे भांजा और मौसी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महेवा सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने आलम को मृत घोषित कर दिया। आलम के परिजन रोते-बिलखते जिला अस...