इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला कन्हई-कुरसेना गांव के बीच सड़क सुरक्षा इन दिनों पूरी तरह चरमराई हुई है। प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए बड़े और अधिकृत कटों को बंद कर दिया गया था, ताकि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। लेकिन इसका उल्टा असर सामने आ रहा है। स्थानीय होटल संचालकों, दुकानदारों तथा ग्रामीणों ने अपनी सुविधा के लिए जगह-जगह डिवाइडर तोड़कर अवैध कट बना लिए हैं, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार कई होटल और ढाबे के सामने, मलाजनी, दुढहा और कैस्त गांव के पास करीब आधा दर्जन अवैध कट रोजाना वाहनों की आवाजाही के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। इन कटों से अचानक सड़क पार करने या मोड़ लेने के कारण वाहन चालकों को संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है और अक्सर सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती ...