इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- नेशनल हाइवे पर स्थित ढाबों और अवैध मौरंग धुलाई केंद्रों पर बिजली चोरी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को विजिलेंस टीम ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई का नेतृत्व अधिशासी अभियंता वितरण खंड सैफई कृष्ण कुमार ने किया, जबकि अभियान एसडीओ आनंद पाल सिंह के निर्देशन में चलाया गया। टीम ने जसवंतनगर क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर स्थित लगभग डेढ़ दर्जन ढाबों की जांच की। जांच के दौरान करीब आधा दर्जन ढाबों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। कई स्थानों पर ढाबा संचालक बिना मीटर के सीधे तार जोड़कर बिजली का उपयोग करते पाए गए, वहीं कुछ ढाबों पर अवैध रूप से मौरंग धुलाई सेंटर भी संचालित हो रहे थे। विजिलेंस टीम ने मौके पर अवैध कनेक्शन और तारों को पकड़ लिया। संबंधित ढाबा संचालकों के खिलाफ बिजली ...