इटावा औरैया, मई 20 -- श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय समिति के अध्यक्ष के पुत्र अजय तिवारी की पुण्य स्मृति में सोमवार को नेत्र चिकित्सालय में ओपीडी निःशुल्क रखी गई, जिसमें 70 लोगों का सभी जांचों समेत निःशुल्क परीक्षण हुआ। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा करके दिवंगत अजय तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. विद्याकांत तिवारी ने कहा कि एक होनहार युवा अजय तिवारी का अल्पायु में इस दुनियां से चला जाना केवल एक परिवार नहीं बल्कि समाज की बहुत बड़ी क्षति है, क्योंकि अगर वह जीवित रहता तो उसकी मेधा और ज्ञान के अनुभव का लाभ समाज और राष्ट्र को जरूर मिलता। लेकिन इस अवसर पर चिकित्सालय के निदेशक राजेंद्र कुमार दीक्षित, विनोद त्रिपाठी, महेश कुमार बाथम, घनश्याम तिवारी, डा. एस पी शुक्ला, पूर्व प्रधानाच...