इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- लखना में ईकरी रोड स्थित आर के ईट भट्टा पर काम करने वाले एक बिहार निवासी मजदूर का नेत्रहीन बेटा सर्दी से बचने के लिए आग तापते समय झुलस गया। बिहार नवादा के आजमपुर निवासी हरी मांझी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आर के ईट भट्टा, ईकरी रोड लखना पर ईट पथाई का काम करता है। शनिवार की शाम करीब छह बजे उनका 22 वर्षीय बेटा राजू जो जन्म से नेत्रहीन है। सर्दी अधिक होने के कारण आग के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह अचानक आग में गिर पड़ा, जिससे उसका चेहरा और हाथ झुलस गए। हादसे के बाद भट्टा मालिक सिट्टू कुशवाहा घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...