इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने नगर वन में नेचर वाक कराया। इस नेचर वाक में 50 पेड़ पौधों की प्रजातियां, 12 पक्षियों की प्रजातियां और पांच तितलियों की प्रजाति देखी गईं। नेचर वॉक के दौरान एक दृश्य एसा भी मिला जिसमें एक वाइट ब्रिस्टेड किंगफिशर अपनी चोंच में दबाकर एक ग्रीन कैटरपिलर का शिकार कर ही थी। सफारी के बायोलॉजिस्ट और वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि नेचर वॉक का उद्देश्य सिर्फ प्रजातियों की पहचान करना नहीं बल्कि प्रकृति के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी है । इसके साथ ही पर्यावरण के महत्व को भी समझना है। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. देवेंद्र दुबे ने कहा कि बच्चों और बड़ों को प्रकृति को महसूस करना चाहिए। पत्तों की बनावट, पक्षियों की आवाज समझने का मौका मिलता है। डा. कमल कुमार और डा . अत्री ...