इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी व औद्योगिक महाविद्यालय के आवासीय परिसर में सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के नेतृत्व नेचर वॉक किया गया। इसमें पेड़ पौधों की 50 प्रजातियां, पक्षियों की 18 प्रजाति और तितलियों की 7 प्रजाति देखी। नेचर वॉक के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसमें एक कॉटन के पौधे पर रेड कॉटन बग कीड़ा चल रहा था। नेचर वॉक में डॉ अत्री गुप्ता, डॉ राजीव चौहान, डॉ कमल कुमार और रश्मि पुरवार ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी मनीष सहाय ने बताया कि आवासीय परिसर में कुछ दुर्लभ पक्षी भी देखे जा सकते है। इस क्रम में कुछ छोटी प्रजातियों के पक्षी जिनमे मुख्य रूप से स्केली ब्रिस्टेड मुनिया, सिल्वर बिल, इंडियन व्हाइट आई, पर्पल सनबर्ड, कॉपर स्मिथ बार्बेट देखने को मिली। अर्जुन चौहान, शैल...