इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता रविवार को प्रकृति प्रेमियों को नेचर वाक कराई गई। स्कान की ओर से आयोजित इस नेचर वाक में पेड़ पौधों की 52 और पक्षियों की 13 प्रजातियां दिखाई गई। इनकी पहचान कराने के साथ ही इनके बारे में जानकारी भी दी गई। इस नेचर वाक का नेतृत्व सफारी के बायोलाजिस्ट बीएन सिंह ने किया। पर्यावरणविद डा. राजीव चौहान ने कहा कि सुबह की इस सुहानी ठंड में उगते सूरज के साथ पक्षियों को देखना सुखद है। उन्होने कहा कि इस नेचर वॉक का उद्देश्य पेड़ पौधों को पहचान कर उनके बारे में जानना ही नहीं है, बल्कि इस वातावरण में पेड़ पौधों एवं जीवो के परस्पर संबंध को महसूस करना भी है। बायोलाजिस्ट डा.बीएन सिंह ने छोटे पौधो को पहचानने में आने वाली दिक्कतों को बताया। इसके साथ ही उन्होने पौधों को सही तरह से पहचानने के गुर सिखाए। सभी ने संकल्प लिया...