इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मकसूदपुरा मोहल्ले में नुमाइश में दुकान लगाने को लेकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मकसूदपुरा निवासी आरिफ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आठ दिसंबर को नुमाइश में दुकान लगाने के लिए वह अपने घर के सामने ठेले पर सामान सजा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी रिजवान, कल्लू, इकराम और रुकसार मौके पर पहुंचे और नुमाइश में दुकान लगाने को लेकर विवाद करने लगे। चारों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि नुमाइश में दुकान वही लोग लगाएंगे और आरिफ को वहां दुकान नहीं लगाने देंगे। आरिफ ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने ईंट, लाठी और डंडों से उस पर हमला कर दिया। मारपीट में आरिफ के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह घायल होकर...