इटावा औरैया, मई 15 -- वैदपुरा थाना क्षेत्र में कर्री छिमारा तिराहा के पास गुरुवार सुबह सड़क पर लड़ रही नील गायों से एक बाइक टकरा गई। हादसे में युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल नगला दीप गांव निवासी 18 वर्षीय बबली पुत्री इंद्रपाल, 35 वर्षीय रेनू पत्नी वेदराम और कुरसेना गांव निवासी सात वर्षीय गोलू पुत्र अन्नू को राहगीरों ने मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बाइक बबली चला रही थी, तीनों रिश्तेदारी में जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...