इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- कुरसेना निवासी 30 वर्षीय ब्रजेश कुमार रविवार को अपनी बाइक से मैनपुरी के घिरोर जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही वह नगला खुशाली गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक सड़क पर नीलगायों का झुंड आ गया। एक नीलगाय की जोरदार टक्कर से ब्रजेश बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...