इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नीलगायों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दर्जनों के झुंड में घूम रही नीलगायें किसानों की महीनों की मेहनत पर पल भर में पानी फेर रही हैं। आलू, गेहूं, सरसों, चना, मटर समेत अन्य रबी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। हालात ऐसे हैं कि किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इसके बावजूद नीलगायों के झुंड खेतों में घुसकर कुछ ही समय में पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं। गांव धनुआ, फतेहपुर, कीरतपुर, जसोहन, जगसौरा, धरबार, बहादुरपुर, अंडावली, कोकवाली, नगला तौर, नगला रामसुंदर के किसान इस समस्या से प्रभावित हैं। किसानों का कहना है कि नीलगायों की संख्या इतनी अधिक हो चुकी है कि उन्हें साधारण उपायों से रोक पाना अब संभव नहीं रह गया है। खेतों में कांटेदार तार लगाना, रात में लाइट जलाना या शोर मचाना...