इटावा औरैया, सितम्बर 7 -- क्षेत्र के ग्राम नगला जगन में बिना अनुमति हरा नीम का पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। उपनिरीक्षक वन विभाग श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि गांव में एक नीम का पेड़ काटा जा रहा है। जानकारी पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो लकड़ी ठेकेदार द्वारा नीम का हरा पेड़ काटा जा रहा था। मौके पर जब पेड़ काटने की अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया तो ठेकेदार कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, इलेक्ट्रॉनिक आरी और कुल्हाड़ी जब्त कर ली। साथ ही पेड़ काट रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जब्त किए गए सभी सामान को भी थाने में जमा कराया गया। इस मामले में वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत एक नामजद ठेकेदार सहित दो अज्ञा...