इटावा औरैया, जनवरी 6 -- इटावा शूटिंग क्लब के निशानेबाजों का राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्वागत किया गया। भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में इटावा शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। एकेडमी के प्रबंध निदेशक आलोक गुप्ता, चेयरमैन व कोच हिमांशु सैनी ने बताया यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 2 जनवरी तक भोपाल एवं दिल्ली करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई थी। शानदार प्रदर्शन के आधार पर शूंटिंग क्लब के निशानेबाजों ने 12 से 22 जनवरी तक पुणे में आयोजित होने वाले भारतीय शूटिंग टीम चयन ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई किया। 10 मीटर एयर राइफल सीनियर वर्ग में प्रेमपाल शाक्य ने 622.1स्कोर किया। सब यूथ वर्ग राइफल में कुशाग्र सिंह ने 611.4 एवं सब यूथ वर्...