इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीर रूप अपनाया है। विकासखंड ताखा के ग्राम पंचायत नगरिया खनाबाध के प्रधान संजीव कुमार को नोटिस जारी किया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है । स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी और रिकवरी संबंधितों से की जाएगी। इस संबंध में जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पंचायत में नये पाइप लगाए जाने थे जो तकनीकी सत्यापन में सही नहीं मिले। इस कार्य के लिए 68094 का दुरुपयोग पाया गया है। इसी तरह डामर रोड से सोमवती के घर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य भी कराया गया था इसके लिए भुगतान भी किया गया था लेकिन स्थलीय सत्यापन के बिना ही रकम का भुगतान कर दिया गया। यहां 182...