इटावा औरैया, जून 24 -- सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चंद्रपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र अर्नेस्ट चंद्र उर्फ मेवाराम सोमवार सुबह गांव के ही सतीश के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने गया था। सतीश के मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। राजेश छत पर सामान उठाने गया था, तभी उसका कंधा 11 हजार बिजली की लाइन में छू गया और वह झुलसकर गिर गया। मौके पर लोग दौड़कर पहुंचे और राजेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश कुमार जन्म से ही गूंगे थे, दस साल पहले पत्नी बच्चों को लेकर राजेश को छोड़कर चली गई थी। मजदूर की ...