इटावा औरैया, मई 1 -- निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी के तहत गुरुवार की शाम को बिजली कर्मियों ने बाइक रैली निकाल कर अपना विरोध जताया। इस आंदोलन में पिछले दिनों जन जागरण के अंतर्गत सांसदों, विधायकों तथा जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर निजीकरण रोकने की मांग की गई थी। जन जागरण अभियान के समापन पर बाइक रैली निकाली गई। संयुक्त संघर्ष समिति इटावा के संयोजक विवेक कुमार सिंह, सह संयोजक आनंद पाल, उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री, राहुल कुमार, पीयूष मौर्य ने सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मियों के साथ बाइक रैली निकाली। इस रैली का अंतर्जनपदीय शिक्षक संघ और पुरानी पेंशन बहाली संघ समेत कई कर्मचारी संगठनों ने समर्थन किया और रैली में शामिल हुए। संघर्ष समिति के संयोजक विवेक सिंह ने कहा कि निजीकरण किसी के हित में नहीं है। विद...