इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत बुधवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे गए। इसमें मांग की गई है कि बिजली का निजीकरण ना किया जाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने सांसद जितेंद्र दोहरे, बदायूं के सांसद आदित्य यादव तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता को उनके कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि किसानों, व्यापारियों और बिजली कर्मचारियों के हित में पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण ना किया जाए। यह उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ भी है । ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक विवेक कुमार सिंह, आनंदपाल सिंह, गगन अग्निहोत्री...