इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- अहिंसा वेलफेयर ट्रस्ट रविवार को नगर के जैन बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भवन में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। मेदांता हॉस्पिटल नोएडा, स्पंदन ग्लोबल हॉस्पिटल आगरा, कल्याण करोति नेत्र संस्थान मथुरा वं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर की अनुभवी चिकित्सक टीमें अपनी सेवाएं देंगी। शिविर में आंखों की जांच के साथ पात्र मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, ऑर्थोपेडिक, महिलाओं से संबंधित रोगों व कैंसर की प्रारंभिक जांच व परामर्श भी निःशुल्क किया जाएगा। ट्रस्ट ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...