इटावा औरैया, जनवरी 10 -- सुगंधनगर गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में सड़क किनारे नाली को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, एक पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। सुगंधनगर गांव में रहने वाले सोवरन सिंह बंजारा पुत्र नारायण सिंह और संपत सिंह बंजारा पुत्र सुघर सिंह के परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार की रात सड़क के किनारे बनी नाली को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि ...