इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुआ। इसमें बिलासपुर के वांशिदों ने नाली निर्माण में गड़बड़ी और पानी का निकास रोकने की शिकायत की। समाधान दिवस में पहुंचे ग्राम बिलासपुर के धर्मेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीणों ने प्रधान पर नाली निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। यह आरोप भी लगाया कि पानी का निकास भी रोका जा रहा है इससे जलभराव की स्थिति बन गई है और गांव के लोग परेशान हैं। समाधान दिवस में रामलीला की मढ़ैया की रहने वाली उर्मिला देवी ने अपनी भूमि पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए इसे हटवाने की मांग की। ग्राम बीबामऊ के रामजीलाल ने भी विपक्षियों पर उनकी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान कुल आठ शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन किस...