इटावा औरैया, मई 25 -- एक साल पहले ताखा गांव में नालियों की सफाई नहीं होने से गांव वाले बारिश में जलभराव की आशंका से परेशान हैं। गांव के मदन चौबे और अखिलेश ने बताया कि सफाई कर्मी एक साल से गांव में दिखाई नहीं दिए हैं जिससे गांव की सभी नालियों में कूड़ा-कचरा प्लास्टिक और गंदा पानी भरा हुआ है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। कई बार संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बारिश होने पर आवागमन और जीना दुश्वार होगा। एडीओ पंचायत अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि सचिव से बात करके रोस्टर बनाकर सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...