इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- ग्राम पंचायत पुरावली के मजरा लीटेपुर में जलनिकासी के लिए बने नाला को बंद किए जाने से गांव का गंदा पानी किसानों के खेतों में भर रहा है। जिससे धान की फसल बर्बाद हो रही तथा कई किसानों की गेहूं की फसल भी नहीं बोई जा सकी है। इतना ही नहीं जब किसानों ने नाला बंद किए जाने का विरोध किया तो व्यक्ति झगड़े पर उतर आता है। किसान रामकिशोर मिश्रा ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए कच्चा बड़ा नाला बना है जिससे पानी निकलता रहा है लेकिन गांव के ही कृष्ण नारायण ने नाले को बंद कर दिया जिससे कई खेतों में पानी भरा रहता है। जिस कारण धान की फसल भी नहीं कट पा रही है वहीं उनके सहित कई अन्य किसानों के भी खेत में बुआई नहीं हो पा रही है। रामकिशोर ने नाले को खुलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस...