इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- बलरई के एक गांव में नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया 16 नवंबर को अपने बीमार भाई को देखने मायके गई थी। उसी दौरान उनकी 13 वर्षीय बेटी घर पर ही थी। 20 नवंबर को जब वह वापस लौटी तो बेटी ने बताया कि 17 नवंबर की शाम करीब आठ बजे उसकी पड़ोसी महिला ने एक टिफिन देकर खेतों पर गांव के रिश्ते में लगने वाले ताऊ अनूप सिंह उर्फ भूप सिंह को देने के लिए भेजा। बेटी खेतों पर टिफिन देने गई तो अनूप सिंह ने मौका पाकर उसको पकड़ लिया। धमकी देकर बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया। मां ने बताया कि बेटी की हालत बिगड़ती देख जब उन्होंने सख्ती से पूछा तो उसने पूरी बात बताई। इसके बाद वह तुरंत थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ का...