इटावा औरैया, जून 24 -- क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर पुलिस व प्रशासन की टीम ने एक किशोरी की शादी रुकवाई, और किशोरी को सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। किशोरी की शादी सिसहाट निवासी 40 वर्षीय युवक से चार जुलाई को होनी थी। शिकायत मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरीक्षक अल्मा अहिरवार और बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक महेश कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने किशोरी के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की, जिसमें उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। इसके बाद किशोरी को थाने लाया गया। सभी कानूनी कार्रवाई के बाद उसे सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां से उसे आगे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...