इटावा औरैया, जुलाई 22 -- क्षेत्र के गांव सिरहोल में एक नाबालिग किशोरी की शादी की सूचना पर देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी। बाल विवाह की भनक लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर खिसक लिए। किशोरी को बाल संरक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जांच पूरी होने तक उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। सिरहोल गांव में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी की शादी वैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव के युवक के साथ कराई जा रही थी। शादी की रस्में चल रही थीं कि किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, एएचटीयू प्रभारी अल्मा अहिरवार, जसवंतनगर थाने के उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, कांस्टेबल सनोज कुमार और महिला आरक...