इटावा औरैया, जनवरी 23 -- पटेल नगर की रहने बाली एक ढाई वर्षीय बच्ची की नाक में खेलते समय माला का मोती फंस गया। काफी देर तक जब बच्ची को छींके आती रही उसके बताने पर परिजनों ने देखा तो नाक में मोती चमक रहा था। मोती मटर के दाने जितना बड़ा था जोकि सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न कर रहा था। ऐसे में मोती न निकलने पर करीब 15 घंटे बाद बालिका को जिला अस्पताल लाया गया जहां ईएनटी सर्जन डा. राहुल आनंद ने 15 सेकंड में बच्ची की नाक में फंसे मोती को निकाल दिया जिसके बाद बच्ची ने राहत की सांस ली और वो पूरी तरह स्वस्थ है। पटेल नगर निवासी सौरभ की ढाई वर्षीय बेटी नियांसी गुरुवार की शाम घर पर खेल रही थी तभी मोतियों की माला टूटने के बाद खेलते खेलते एक मोती उसकी नाक में चला गया। काफी देर बाद उसने अपने परिवारी जनों को नाक में मोती जाने की बात बताई तो उसके पिता ने ...