इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- मेडिकल कॉलेज में करीब दो माह तक चले उपचार के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगातार उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। चकरनगर पुलिस ने शिकायत मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कुड़रिया निवासी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि उनकी बहन रितु की शादी 22 मार्च 2025 को चकरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बछेड़ी निवासी मनोज कुमार से हुई थी, जो लखनऊ में निजी नौकरी करता है। शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवालों का व्यवहार बदल गया। रितु ने कई बार बताया था कि उसके साथ मारपीट की जाती है। आरोप है कि उसके बाल पकड़कर जोर से खींचे गए, जिससे उसके सिर और पीठ की नसों में गंभीर चोटें आ गई थीं। परिजन उसे अपने घर कुड़रिया ले आए और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहा...