इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- कस्बा के मोहल्ला ब्रजराजनगर में मंगलवार दोपहर एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, जिसे देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों की भी भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए। ब्रजराजनगर निवासी अमित उर्फ भोला की शादी करीब आठ माह पहले कानपुर देहात के उदयपुर घाटमपुर निवासी 20 वर्षीय आकांक्षा के साथ हुई थी। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे आकांक्षा का शव घर के आंगन में लगे जाल से फांसी के फंदे पर लटका मिला। अमित और उसके पिता मजदूरी पर गए हुए थे, जबकि उसकी मां पूनम देवी पास की दुकान पर बैठी थीं। घर में मौजूद तीन छोटी ननद स्कूल गई हुई थीं। दोपहर को स्कूल से लौटी सबसे छोटी ननद अनुष्का ने घर का दरव...