इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- ग्राम पंचायत रायनगर में मंगलवार को नवनिर्मित सामुदायिक अध्ययन केंद्र व लाइब्रेरी का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने किया। अधिकारियों ने लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऐसे अध्ययन केंद्र ग्रामीण बच्चों के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से पुस्तकालय आने और विभिन्न विषयों की किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका ज्ञान बढ़े और अध्ययन में रुचि विकसित हो। ग्रामीणों ने भी लाइब्रेरी खुलने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्राप्त होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बीडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान राजकुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...