इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- कुनैरा स्थित श्री दिगंबर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ में वार्षिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव आचार्य प्रमुख सागर महाराज के निर्देशन में आयोजित हुआ। गुरुवार सुबह श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा पुजारियों द्वारा सम्पन्न की गयी। विधानाचार्य ब्रह्मचारिणी बीना ने नवग्रह विधान कराया। भक्ति संगीत विमल एंड पार्टी म्यूजिक ग्रुप ने प्रस्तुत किया गया। दोपहर में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजनों की प्रस्तुति दी गयी हुई। मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई। नवीन रथ पर श्रीजी को विराजमान कराने का सौभाग्य सतेंद्र जैन, अकिंत जैन एवं अनुज जैन परिवार को प्राप्त हुआ। रथ को जैन धर्मानुरागियों ने खींचकर यात्रा को सम्पन्न कराया। मंदिर प्रांगण में श्रीजी का प्रासुक जल से महामस्तकाभिषेक किया गया। या...