इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- जसवंतनगर भोगीपुरा निवासी आशोक कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया तीन नवंबर की सुबह करीब 9 अपने घर के पास स्थित सरकारी नल से पानी लेकर कपड़े धो रहा था। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला दिलीप कुमार वहां पहुंचा और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगा। नल से कपड़े धोने पर दिलीप ने गाली-गलौज करते हुए गिराकर मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर कई चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...