इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- लवेदी के ग्राम पहाड़पुर निवासी अमित पाल पुत्र रजपाल सिंह ने बताया कि नलकूप पर पानी लगाने के लिए रखे करीब 40 प्लास्टिक पाइप और पशुओं के चारे के लिए रखी लगभग 125 बाजरे की करब पूरी तरह जलकर राख हो गई। दो दिन पहले गांव के ही एक युवक से गाली-गलौज और कहासुनी हुई थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते बुधवार रात नामजद पिता-पुत्र ने नलकूप पर रखे पाइप और करब में आग लगा दी। बड़े भाई सदन सिंह सुबह खेत पर पहुंचे और सामान जला हुआ पाया तब जानकारी हुई। मामले की लिखित शिकायत थाना में दी है। उपनिरीक्षक रुद्रप्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...