इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने इटावा सफारी पार्क के पर्यटकों को नए साल पर सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा। नए साल पर इटावा सफारी पार्क आने वाले सभी पर्यटकों के लिए सरप्राइज गिफ्ट भी रखा गया है। जब पर्यटक इटावा सफारी पार्क आएंगे तब उनको वह गिफ्ट जरूर मिलेगा लेकिन गिफ्ट क्या होगा यह तो तभी पता चलेगा। इसके साथ ही पर्यटकों को शेर, लैपर्ड , भालू और हिरनों के दीदार होंगे। ऐसी संभावना है कि नए साल पर देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक इटावा सफारी पार्क वन्यजीवों के दीदार करने के लिए पहुंचेंगे। इटावा सफारी पार्क प्रबंधन ने पर्यटको को वन्य जीव अच्छे से देखने को मिल सके इसके लिए बेहतर इंतजाम किया है। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय सिंह ने बताया कि दूर दराज से आने वाले पर्यटक ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं ताकि उनको इट...