इटावा औरैया, मई 1 -- ऑल इंडिया जमीअत उर राईन के कानपुर मण्डल अध्यक्ष हारुन राईन के निर्देश पर जिलाध्यक्ष की सहमति से सरपरस्त शाकिर मियां राईन की अगुवाई में शहर इटावा का महामंत्री मुहम्मद नदीम राईन को बनाया गया। ज़ाकिर हुसैन राईन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मुहम्मद नदीम राईन ने कहा की संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा। जाकिर हुसैन राईन ने कहा कि संगठन को मजबूत और बड़ा करने में हर संभव कोशिश की जाएगी। जिलाध्यक्ष मुहम्मद मुस्तक़ीम राईन ने कहा शादी में आतिशबाजी बंद होनी चाहिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी। इस मौके पर युवा शहर अध्यक्ष इमरान राईन, हाजी शानू राईन, हाजी फरमान जावेद राईन, सेक्टर प्रभारी रईसउद्दीन राईन, आसिफ जादरान, मुहम्मद वारिस राईन, मुहम्मद तौहीद राईन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...