इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- नगला आशाराम बेटियापुरा में गेहूं की बुआई के दौरान ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट हो गई। ग्रामीण जीवन सिंह ने आरोप लगाया कि रविवार को गांव के ही नामजदों ने उन्हें और उनके बेटों को पीटा, जबकि दूसरे पक्ष के विजय सिंह का कहना है कि बेवजह गाली गलौज कर उन पर हमला किया गया। घटना में किसी के घायल न होने की पुष्टि हुई है, हालांकि एक पक्ष ने पत्थरबाजी का भी आरोप लगाया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...