इटावा औरैया, जनवरी 20 -- कस्बा के हनुमान गली में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की है। गली में एक दुकानदार ने मानक से अधिक अतिक्रमण किया गया है, जिससे राहगीरों और ग्राहकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गांधी नगर निवासी रामजी पोरवाल ने पालिका प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि हनुमान गली में उनकी फास्ट फूड की दुकान है, पड़ोसी दुकानदार ने बाहर जरूरत से ज्यादा जगह घेरकर बेंच आदि रख दिए गए हैं। इससे उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को असुविधा होती है। अतिक्रमण के कारण गली में आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही पास में स्थित दो निजी अस्पतालों में आने-जाने वाले मरीजों व तीमारदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हनुमान गली के अन्य दुकानदारो शिवपाल सिंह तोमर, मुन्ना कौशल, मनमोहन गुप्ता, सुनील कुमा...