इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- नगर पालिका परिषद की शिकायतों की जांच करने के लिए एक बार फिर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा गया। उन्होंने पालिका कार्यालय में बैठकर कागजात देखें तथा फिर कुछ स्थानों पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। भाजपा नेता अजय बिंदु यादव ने बताया कि नगर पालिका में सात बिंदुओं की जांच करने के लिए अधिकारी आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने अपने सगे संबंधियों को आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी पर लगाए जाने, बिना योग्यता वाले कुछ लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए बार-बार पद एवं वेतन बदलवाने की शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया है कि उन्होंने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है उसी के तहत यह जांच हो रही है इसमें दीनदयाल योजना के तहत पूर्व अध्यक्ष के टाइम में कार्यकाल में जो धन आया था और उसका काम नहीं हुआ था। उसको नए कार...