इटावा औरैया, मई 3 -- नगर पंचायत इकदिल के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव में शुक्रवार को मतदान कराया गया। यह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और 54.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस उप चुनाव के लिए 14202 मतदाता थे, इनमें से 7753 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान शुरू कराया गया जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। सुबह और शाम को मतदान केदो पर मतदाताओं की लाइन लगी देखी गई। महिला मतदाताओं में भी अच्छा खासा उत्साह था। वे उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और अपना वोट डाला। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की मतदान केंद्र पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, हालांकि बारिश के दौरान कुछ देर के लिए मतदान केदो पर सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि तेज हवा और बारिश के बीच मतदाता घर से नही...