इटावा औरैया, अगस्त 6 -- डाकघरो में नया साफ्टवेयर लान्च किया गया है लेकिन इस नये सॉफ्टवेयर 2.0 के चलते कामकाज बाधित हो रहा है। मंगलवार को हालांकि कामकाज तो हुआ लेकिन उसकी गति बहुत धीमी थी। इसके साथ ही कुछ शाखा डाकघरों में कामकाज नहीं भी हो पाया। इसके चलते डाकघरों में भीड़ लगी रही। कर्मचारी और उपभोक्ता दोनों परेशान रहे। डाकघरों में जिस साफ्टवेयर पर काम होता था उसे बदलकर नया सॉफ्टवेयर 2.0 लान्च किया गया है। इसके चलते 2 अगस्त को डाकघरों में कामकाज नहीं हुआ था। रविवार के बाद 4 अगस्त को जब काम काज शुरू हुआ तो नए सॉफ्टवेयर पर कामकाज नहीं हो पाया । सिर्फ प्रधान डाकघर में कुछ जमा निकासी का काम हुआ और करीब एक दर्जन रजिस्ट्री हुई थी। मंगलवार को सुबह जब डाकघर खुले तो कामकाज तो हुआ लेकिन नए सॉफ्टवेयर पर कामकाज करने में दिक्कत आ रही है और कामकाज की गति ...