इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- कस्बा बकेवर के कई मोहल्ले में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहीं है। इसके पीछे नई पुरानी टंकी के पाइप लाइनों के बीच कनकेशन न होने की बात नगर पंचायत प्रशासन बता रहा है। कस्बा बकेवर में एक सप्ताह से पेयजल की समस्या चल रही है। कस्बा के इटावा, औरैया, लखना व भरथना रोड के मोहल्ले में लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से जिनके यहां समर नहीं है वह लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग दूसरे लोगों के यहाँ लगे समरसेविल से पानी भरकर किसी तरह से गुजर कर रहे हैं। कस्बा में जल निगम ने टंकी बनवाई है जों बनकर तैयार हो चुकी और पानी की पाइपलाइन भी पड़ चुकी है। फिलहाल पुरानी पाइपलाइन से नई पाइपलाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है। पुरानी पाइपलाइन में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गईजबकि नई पाइपलाइन के कनेक्शन...