इटावा औरैया, जनवरी 23 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन शुक्रवार को नगर में अलग-अलग स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीरामकृष्ण मैरिज होम तथा समाजवादी पार्टी कार्यालय जसवंतनगर में आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और क्षेत्रीय नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। समाजसेवी सुभाष गुप्ता ने विधायक शिवपाल सिंह यादव के चित्र पर केक काटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उपस्थित लोगों को केक व मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को लगभग तीन सौ कंबल, शाल तथा समाजवादी पार्टी का अंगोछा, पूड़ी सब्जी वितरित कर सामाजिक सरोकार का संदेश दिया गया। सुभाष गुप्ता ने विधायक शिवपाल सिंह यादव के राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उनके दी...