इटावा औरैया, जनवरी 15 -- कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में गुरुवार की दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का 70 वां जन्मदिन समर्थकों ने उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने मायावती के चित्र के समक्ष केक काटा और उनके दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के दौरान वक्तायो ने मायावती के सामाजिक न्याय और बहुजन हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की। समर्थकों ने एकजुट होकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. श्रीकृष्ण, जयपाल सिंह, मुकेश, कोमल सिंह, विनोद कुमार, रंजीत लाला, चंद्रोदय, सुबोध, राहुल, रामकिशन, सतीश, सुरेंद्र, योगेंद्र, रोहित, कपिल और रामू सहित कई समर्थक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...