इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। नगर में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवीन रथ का उद्घाटन मणिकांत एकांश जैन द्वारा किया गया, जबकि प्रथम आरती अतिशय नमो जैन ने संपन्न कराई। नवीन रथ पर भगवान पार्श्वनाथ श्रीजी विराजमान रहे। रथ पर अनिल कुमार नलिन जैन, सारथी अनुपम लक्ष्य जैन, कुबेर इंद्र आयुष जैन व श्रेय जैन, जिनवाणी राजकमल व चिराग जैन तथा चार इंद्र के रूप में आशीष व अक्षांश जैन, महेश व पंकज जैन, राजेश व रोहित जैन एवं अरविंद व शुभम जैन रहे। वहीं प्राचीन रथ पर अरविंद व शुभम जैन, सारथी मनोज व प्रखर जैन, कुबेर संजय व उत्कर्ष जैन तथा इंद्र अशोक व सचिन जैन, प्रदीप व अतुल जैन, नीरज जैन व महेंद्र व आशुतोष जैन की सहभागिता रही। रथयात्रा में छह घ...