इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से गाजे- बाजे के साथ निकाली गई, समूचा नगर भगवान परशुराम तथा विप्र एकता के जयघोष से गुंजायमान हुआ।नगर में शोभा यात्रा का शुभारंभ सुबह नौ बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर ईकरी रोड लखना पर ब्राह्मण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने भगवान परशुराम जी के रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। काफी संख्या में कार तथा बाइक सवार युवाओं बुजुर्गों के साथ शोभा यात्रा नहर पुल, बाई पास रोड, बस स्टैंड तिराह रोड, कालिका मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर पुराना पुल होते हुए वापस प्राचीन हनुमान मंदिर पर आई। पारंपरिक वेशभूषा, बैंड-बाजे, और जयघोष के साथ नगर को माहौल भक्तिमय हो गया। विप्र एकता का संदेश गुंजायमान किया गया, नगर के कोने-कोने से श्रद्धा और उत्साह का सैलाब सा उमड़ा। शोभायात्रा भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प ...