इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- रविवार की देर रात शहर में एक कदम संस्कृति की ओर चतुर्थ काल भैरव श्मशान यात्रा का आयोजन श्रद्धाभाव के साथ से किया गया। सुमेर सिंह किला स्थित हनुमान गढ़ी से शुरु हुयी यात्रा बैंड बाजों के साथ मोक्षधाम पर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और 2100 दीपों से जब दीपदान किया गया तो मोक्ष धाम जगमग हो उठा। यात्रा में शामिल युवा भक्ति गीतों पर खूब थिरके। जूना अखाड़ा 14 मढी के महन्त भैरवानंद गिरी सागर महाराज ने श्री कालभैरव यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताया। कहा कि सनातन धर्म की प्राचीन पद्धति के अनुसार उज्जैन,बनारस, काशी में काल भैरव भगवान अपने भक्तों का जायजा लेने भ्रमण पर निकलते हैं वैसे ही इटावा में सुमेर सिंह किला पर महाविद्या काली गुफा में काल भैरव भगवान का स्थान हैं। भगवान काल भैरव अपने ...