इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह धान से लदा ट्रैक्टर ओवरलोड होने के चलते पलट गया. जिससे स्थानीय निवासियों तथा राहगीरों में अफरा तफरी मच गयी. राहत की बात यह रही कि उक्त हादसा मुख्य मार्ग से थोडा हटके हुआ जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया. जानकारी के अनुसार सुबह करीब ग्यारह बजे एक ट्रैक्टर ट्राला नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति से ट्रैक्टर ट्राला धान लोड़कर भरथना बिधूना मार्ग स्थित एक धर्मकांटे पर वजन कराने के लिए जा रहा था तभी मुख्य मार्ग से नीचे उतरते ही ट्रैक्टर ट्राला समेत पलट गया. जिससे लोगों में हडकम्प मच गया. राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...