इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- धान बेचकर लौट रहे कस्बा निवासी गौतम पुत्र जगदीश के साथ शुक्रवार शाम बदकन शाहपुर के पास कार सवार लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। गौतम ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी गले की जंजीर और 25 हजार रुपये लूट लिए। भाई अभिषेक ने दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। गौतम का आरोप है कि पुलिस ने दूसरी तहरीर लेकर चैन लूटने की जगह गिरना दर्ज किया। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने लूट से इनकार करते हुए कहा कि यह केवल सड़क विवाद में हुई मारपीट का मामला है, लूट की बात गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...