इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- महोत्सव के उद्घाटन को केवल 5 दिन बचें है लेकिन अब तक एक भी दुकान नहीं लगी है। दुकानदार लगातार तीन दिन से धरने पर बैठे हुए हैं, ऐसे में उनका आक्रोश बढ़ने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि यदि महोत्सव में पिछले वर्ष की तरह सभी दुकानदारों को दुकानें नहीं दी गईं तो एक भी दुकान नहीं लगाएंगे। इतना ही नहीं धरने पर बैठे दुकानदारों ने अब अनशन की चेतावनी भी दे दी है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने दो दिन में 659 दुकानें आवंटित करने का दावा किया है। नुमाइश के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है और ऐसे में दुकानदार प्रशासन की नई व्यवस्था से नाराज हैं, दुकानदार आवंटन सूची में होने वाले फेरबदल से खुश नहीं हैं। महोत्सव व्यापारी कमेटी के अध्यक्ष विजय रैना ने दुकान आवंटन प्रक्रिया में आवंटन समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि समिति ने रविवार को ...