इटावा औरैया, जनवरी 19 -- गांव नगला बेरी में रविवार देर रात करीब 2 बजे घर में रखा फ्रिज अचानक तेज धमाके के साथ फट गई, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। गांव नगला बेरी निवासी रामप्रकाश यादव घर में अकेले सो रहे थे। देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज से उनकी नींद खुल गई। बाहर निकलकर देखा तो फ्रिज में आग लगी हुई थी, जो देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। आग की लपटों ने आसपास रखा सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में कपड़े, बिस्तर, अनाज, फर्नीचर और अन्य जरूरी घरेलू सामान जल गया। रामप्रकाश यादव ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ भी बचा पाना संभव नहीं हो सका। वह किसी तरह खुद सुरक्षित बा...